Blog Details

on 31 Aug 2015, 05:05AM

उपाय के लिए सामग्री- तांबे का लोटा, पानी और तुलसी के पत्ते। ऐसे करें उपाय- घर में जो भी महिला सुबह जल्दी उठती हो, उसे यह उपाय करना चाहिए। घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। उपाय करने से पहले स्त्री को स्वयं भी नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाना चाहिए। इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन तांबे के लौटे से जल छिड़कना है। जल में तुलसी के पत्ते डालें और इन पत्तों से ही द्वार पर जल के बूंदे डालें। द्वार पर जल छिड़कते समय महालक्ष्मी के मंत्रों का जप करना चाहिए। यदि आप मंत्र जप नहीं कर सकती हैं तो इष्टदेव का ध्यान करें। महालक्ष्मी मंत्र: ऊँ महालक्ष्मयै नम:, ऊँ श्रीं श्रियै नम: - इस उपाय के साथ ही हर शुक्रवार को महालक्ष्मी की पूजा करें। - पूजन में लक्ष्मी को कमल का फूल, चंदन, केसर, पीला वस्त्र, इत्र व मिठाई अर्पित करें। - पूजन के बाद घर में किसी शांत एवं पवित्र स्थान पर बैठकर यहां दिए गए मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जप 108 बार करें। मंत्र जप के लिए कमल के गट्टे की माला का उपयोग करें।